ताजा खबर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार, 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान शांति के साथ पूरा हो गया. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला, शाम पांच बजे तक 60.13% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. रिपोर्टों के मुताबिक बेगूसराय जिले ने सबसे अधिक 67.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया, जबकि सबसे कम 52.36 प्रतिशत मतदान शेखपुरा में दर्ज किया गया.
इस चरण में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यू) के नेतृत्व वाले एनडीए, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के महागठबंधन, तथा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच मुकाबला देखने को मिला. राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, और तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
बिहार में इस बार के चुनाव में जहां एनडीए ने विकास और कानून-व्यवस्था को केंद्र में रखा, वहीं महागठबंधन ने सामाजिक न्याय और बेरोजगारी को मुद्दा बनाया. जन सुराज बदलाव, भ्रष्टाचार और पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरी है.
बिहार में दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी. (dw.com/hi)


