ताजा खबर

खमतराई के शीतला तालाब में युवक का शव मिला, वह समोसा बेचता था
06-Nov-2025 9:08 PM
खमतराई के  शीतला तालाब में युवक का शव मिला, वह समोसा बेचता था

रायपुर, 6 नवम्बर। गुरुवार सुबह खमतराई इलाके के शीतला तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। इस सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस ने  शव को बाहर निकलवा पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जो उसी इलाके के लालू नाम के व्यक्ति की होटल में समोसा बेचने का काम करता था।  शव की तलाशी में जेब से शराब की एक बोतल मिली।  फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अर्जुन को बुधवार देर रात तक दुकान के पास देखा गया था। सुबह जब लोगों ने तालाब में लाश देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।  खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत दुर्घटना, नशे या किसी अन्य कारण से हुई है।


अन्य पोस्ट