ताजा खबर
बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है, इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव का आरोप लगा है. विजय सिन्हा लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. वे एक गांव में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ ने "मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए उनका रास्ता रोक दिया.
विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि यह हमला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थकों ने योजना बनाकर किया ताकि उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोका जा सके. उन्होंने दावा किया कि उनके पोलिंग एजेंट को मतदान करने से भी रोक दिया गया.
बिहार में 121 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आरजेडी के प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव और लोजपा के चिराग पासवान समेत कई बड़े नेता पहले ही मतदान कर चुके हैं. नीतीश कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें." (dw.com/hi)


