ताजा खबर
मयामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य तनाव को रोककर शांति कायम की. ट्रंप ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि दोनों परमाणु हथियारों से लैस देश युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं और आठ लड़ाकू विमान गिराए जा चुके हैं, तो उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर वे शांत नहीं होंगे तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा. इससे पहले ट्रंप ने सात लड़ाकू विमान गिराए जाने का दावा किया था.
ट्रंप ने कहा कि उनकी धमकी के बाद अगले ही दिन उन्हें फोन आया कि भारत और पाकिस्तान शांत हो गए हैं. उन्होंने इसे अपनी व्यापार नीति की सफलता बताया और कहा कि "टैरिफ के बिना यह संभव नहीं था." ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में आठ अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को समाप्त किया, जिनमें कोसोवो-सर्बिया और कांगो-रवांडा शामिल हैं.
हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए कहा कि मई 10 को संघर्षविराम पाकिस्तान की अपील पर हुआ था और अमेरिका की इसमें कोई भूमिका नहीं थी. ट्रंप मई से यह दावा दोहराते आ रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका की मध्यस्थता में हुई "लंबी रात" की बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई. रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधी यह दावा कम से कम 60 बार दोहराया है, जबकि भारत लगातार अमेरिका के किसी भी दखल से इनकार करता रहा है. (dw.com/hi)


