ताजा खबर

मां से अवैध संबंध के शक में प्रौढ़ की हत्या, दोस्तों के साथ मिलकर शव फेंका रेलवे ट्रैक पर
28-Oct-2025 11:26 AM
मां से अवैध संबंध के शक में प्रौढ़ की हत्या, दोस्तों के साथ मिलकर शव फेंका रेलवे ट्रैक पर

दो साल पुराने रहस्य से पर्दा उठा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 अक्टूबर। दो साल पहले बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसके प्रेमिका के बेटे ने की थी। उसे शक था कि उसकी मां का मृतक से अवैध संबंध है। इस शक में बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर न केवल हत्या की, बल्कि शव को बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था ताकि यह आत्महत्या या हादसा लगे।

कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि सितंबर 2023 में दोमुहानी के पास निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर करीब 45 वर्ष के एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। शव पर चोटों के गहरे निशान थे और बाएं हाथ व दाहिनी जांघ पर रस्सी बंधी हुई थी। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गंभीर चोटें बताया था। उस समय मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, इसलिए मामला मर्ग के रूप में दर्ज किया गया था।

मई 2024 में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि शव हेमूनगर के विनोद महंत का था, जो दो साल से लापता था। दिवाली के दौरान पुलिस को उसके परिवार से सूचना मिली। परिजनों ने कपड़ों और तस्वीरों के आधार पर शव की पहचान की।

आगे की जांच में खुलासा हुआ कि विनोद का संबंध लालखदान के परियापारा की राजकुमारी पासी नामक महिला से था। पूछताछ में राजकुमारी ने बताया कि घटना के दिन उसका बेटा कृष्णा पासी (24) अपने दोस्त मनोज पाल (21) के साथ घर आया था। उस समय विनोद कमरे में कपड़े पहन रहा था और राजकुमारी अंदर छिप गई थी। इसी दृश्य को देखकर कृष्णा को अपनी मां और विनोद के संबंधों पर शक हुआ।

इसके बाद कृष्णा ने विनोद से झगड़ा किया और उसे अपने साथ मोटरसाइकिल से लालखदान के दूसरे घर ले गया। वहां कृष्णा और मनोज ने लोहे की रॉड और मुक्कों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। विनोद बेहोश हो गया तो दोनों ने समझा कि वह मर चुका है। इसके बाद तीसरे साथी मोहन की मदद से शव को गमछे से बांधकर बाइक से दोमुहानी के निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर ले गए और वहां फेंक दिया। लेकिन जब विनोद को होश आने लगा, तो कृष्णा ने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कृष्णा पासी और मनोज पाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी मोहन अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

 


अन्य पोस्ट