ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 अक्टूबर। एसईसीएल में कार्यरत एक कर्मचारी से 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए पीड़ित को नौकरी से हटवाने की धमकी दी और इसी डर का फायदा उठाकर रकम वसूली। शिकायत पर दीपका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी 36 वर्षीय प्रवीण झा से एसईसीएल कर्मचारी दीनदयाल की हुई थी। बातचीत के दौरान प्रवीण झा ने खुद को ऊंचे अधिकारियों तक पहुंच रखने वाला बताया और दीनदयाल का विश्वास जीत लिया। कुछ समय बाद उसने उसी विश्वास का दुरुपयोग करते हुए दीनदयाल को नौकरी से निकालवाने की धमकी दी और अलग-अलग किस्तों में कुल 8 लाख रुपये वसूल लिए। इतना ही नहीं, उसने दीनदयाल से ढाई लाख रुपये का एक चेक भी अपने नाम पर ले लिया था।
लगातार धमकियों और पैसों की वसूली से परेशान दीनदयाल ने परिजनों से सलाह लेकर दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर से आरोपी प्रवीण झा को गिरफ्तार कर लिया और उसे दीपका लाया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बचाने के लिए कई प्रभावशाली लोगों के फोन पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे, लेकिन पुलिस ने दबाव में आए बिना कार्रवाई की। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


