ताजा खबर
वन विभाग रात से चला रहा सर्च ऑपरेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर। मड़वा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के आसपास तेंदुआ दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संयंत्र के वॉच टावर पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने तेंदुए की हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद प्लांट प्रशासन और वन विभाग सतर्क हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर प्लांट के वॉच टावर नंबर-5 पर ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षा कर्मी ने बाउंड्री वॉल के पास तेंदुए को घूमते देखा। उसने तुरंत वीडियो बनाया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद प्लांट प्रबंधन ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम रात में मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने थर्मल कैमरा और टॉर्च की मदद से प्लांट परिसर, झाड़ियों और नालों की गहन तलाशी ली। हालांकि तेंदुआ पकड़ में नहीं आया, लेकिन मौके से उसके पैरों के निशान मिले हैं, जिससे उसके आसपास मौजूद होने की पुष्टि हुई है।
वन विभाग ने संयंत्र प्रबंधन और आसपास के गांवों, विशेषकर कुदरी के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने यह भी अपील की है कि यदि किसी को तेंदुआ दिखाई दे, तो तुरंत डायल 112 या वन विभाग को सूचना दें। घटना के बाद मड़वा प्लांट और आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार सुबह से वन विभाग की टीम एक बार फिर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।


