ताजा खबर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि रविवार को राज्य के कांकेर ज़िले में 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.
सीएम साय ने एक्स पर लिखा, "आज कांकेर ज़िले में 'पूना मारगेम - पुनर्वास से पुनर्जीवन' पहल के तहत 21 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है. यह हमारी 'आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति - 2025' और 'नियद नेल्ला नार योजना' की सफलता का प्रमाण है."
उन्होंने कहा, "माओवाद की झूठी विचारधारा से भटके युवा अब यह समझने लगे हैं कि बंदूक नहीं, विकास की राह ही भविष्य का सही विकल्प है. हम इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और पुनरुत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं."
विष्णुदेव साय ने कहा कि माओवादी संगठन लगातार कमज़ोर हो रहे हैं और वे हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं.
कांकेर ज़िला, बस्तर संभाग का हिस्सा है. यह इलाक़ा लंबे समय से माओवाद प्रभावित रहा है. बीते दिनों कई माओवादियों ने सरेंडर किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से माओवाद ख़त्म करने की बात कह चुके हैं. (bbc.com/hindi)


