ताजा खबर
.jpg)
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर । नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर पू्र्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के वार पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने पलटवार किया है।पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2016 से 2025 तक बीजेपी सरकार ने जनता को लूटा है। छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए, मार्केट में लोग कंगाल हो गए। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा था कि यह गब्बर सिंह टैक्स है, अब नया जीएसटी रिफॉर्म लाए हैं.। जो राहुल गांधी बोलते हैं उसे केंद्र सरकार मानती है, लेकिन बड़ी देर से मानती है।
पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि यह दीवाली गिफ्ट नहीं बिहार गिफ्ट है। बिहार में भाजपा की जमीन खिसक रही है इसलिए यह घोषणा की है। इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा, राष्ट्रहित के कामों पर कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है. ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने प्रश्न खड़ा करने का काम किया. नया GST रिफॉर्म नए भारत के निर्माण का ऐतिहासिक कदम है।