ताजा खबर

अविनाश आशियाना, इम्पीरियल हाइट्स में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद मिला
05-Sep-2025 4:49 PM
अविनाश आशियाना, इम्पीरियल हाइट्स में  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद मिला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 5 सितंबर ।
 निगम के जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने कबीर नगर स्थित अविनाश आशियाना अपार्टमेंट , इम्पीरियल हाइट्स के आवासीय परिसर और सोनडोंगरी अवधपारा के व्यवसायिक क्षेत्र में इम्पेक्ट फूड प्रोडक्ट्स में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली  खामियों को लेकर  समुचित रखरखाव करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। टीम में सहायक अभियंता  फरहाज फारूखी, उप अभियंता लोचन प्रसाद चौहान शामिल रहे।

इससे पहले जोन 5 कमिश्नर ने जोन के वार्डो में 196 भवन स्वामियों द्वारा रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने में रूचि नहीं लिये जाने पर उनसे एक सप्ताह में दावा आपत्ति मंगवायी। इनका  दावा आपत्ति प्राप्त नहीं होने अथवा समाधान कारक नहीं होने की दशा में कुल जमा 3625067 रू की एफडीआर राशि को राजसात करने की कार्यवाही की चेतावनी दी।


अन्य पोस्ट