ताजा खबर

दाधापारा–बिलासपुर दगोरी–निपानिया के बीच चौथी रेल लाइन को स्वीकृत, लागत 213 करोड़ से अधिक
28-Jul-2025 10:08 PM
दाधापारा–बिलासपुर दगोरी–निपानिया के बीच चौथी रेल लाइन को स्वीकृत, लागत 213 करोड़ से अधिक

नई लाइनों के निर्माण से रेल नेटवर्क होगा और भी सक्षम, संरक्षित एवं स्मार्ट

रायपुर/बिलासपुर, 28 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के योजनाबद्ध प्रयासों के परिणामस्वरूप अब चौथी लाइन परियोजनाओं को नई  स्वीकृति मिली है। रायपुर और बिलासपुर के मध्य दो महत्वपूर्ण खंड दाधापारा-बिलासपुर (3.48 किमी) एवं दगोरी-निपानिया (6.86 किमी) में चौथी लाइन के निर्माण की रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । 

दगोरी-निपानिया चौथी लाइन  के लिए 173.33 करोड़  तथा दाधापारा-बिलासपुर चौथी लाइन पर  60.94 करोड़ रुपये खर्च  होंगे। दोनों परियोजनाओं में सिविल, विद्युत/ट्रैक्शन तथा सिग्नल एवं दूरसंचार कार्य शामिल हैं।

परिचालन दक्षता में होगा इजाफा

चौथी लाइन परियोजनाओं का प्रमुख उद्देश्य वर्तमान रेल मार्गों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करना और ट्रेन संचालन को अधिक कुशल बनाना है। इन नए रूट्स के जुड़ने से ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार होगा, संचालन में लचीलापन आएगा और रेलवे नेटवर्क की वहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। विशेष रूप से हावड़ा-मुंबई जैसे हाई-डेंसिटी रूट पर ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा सहज यात्रा अनुभव मिलेगा।


अन्य पोस्ट