ताजा खबर

रायपुर, 28 जुलाई। यूपीएससी की तर्ज पर राज्य में भर्ती परीक्षायें आयोजित करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार सुचारू रूप से एक भी परीक्षा आयोजित नहीं कर पा रही है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल हो रही थी अब व्यापमं की गलतियों की वजह से सैकड़ो परीक्षार्थी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। व्यापम नकल रोकने में असफल साबित हो गई है और अपनी असफलताओं का गुस्सा वह परीक्षार्थियों के ऊपर उतार रही है। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापम के मनमानी के चलते सैकड़ो परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए। आबकारी आरक्षक में चयनित होने से चूक गए। व्यापम में जानबूझकर किया है ताकि प्रदेश के युवा को सरकारी नौकरी का जो अवसर मिला है उसे चूक जाए।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा, प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष मिथिलेश बघेल और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि व्यापम की लापरवाही से सिर्फ रायपुर में ही लगभग 1000 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। एग्जाम सेंटर पर पहुंची छात्राओं से दुपट्टा, स्कार्फ और काले रंग के कपड़े उतरवाये गए। कुछ छात्रों से टी-शर्ट बदलने के लिए भी कहा गया जब वे कपड़े बदलकर पहुंची तो देर हो चुकी थी। पुरुष अभ्यर्थियों को भी जूते उतारने के लिए भी कहा गया। कुछ पुरुष अभ्यर्थी तो कपड़े की गाइड लाइन की वजह से बनियान पहनकर परीक्षा में शामिल हुए, ये वाकई शर्मनाक है।
प्रदेश सचिव तरुणा बेदरकर, प्रदेश सचिव चंद्रमणि वर्मा, प्रदेश सचिव पूर्णिमा सिन्हा और प्रदेश सहसचिव अनुषा जोसेफ़ ने भी कड़ा विरोध जताया है। व्यापमं की व्यवस्थाओं से हजारों युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना विभाग की लापरवाही से अधूरा रह गया। प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जिसका जवाब हर युवा आने वाले चुनावों में भाजपा को जरूर देगा।