ताजा खबर

पीएम मोदी ने मालदीव यात्रा ख़त्म होने पर दौरे के बारे में क्या बताया?
27-Jul-2025 9:11 AM
पीएम मोदी ने मालदीव यात्रा ख़त्म होने पर दौरे के बारे में क्या बताया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना मालदीव दौरा ख़त्म करते हुए कहा है कि भारत और मालदीव के बीच मज़बूत साझेदारी है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत और मालदीव के बीच मज़बूत साझेदारी है, जो आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान पर आधारित है. हमारे संबंध निरंतर प्रगति कर रहे हैं, जिसे लोगों के आपसी जुड़ाव और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग से मज़बूती मिल रही है."

उन्होंने लिखा, "भारत, मालदीव के लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन करने और धरती के भले के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है."

पीएम मोदी ने अपना मालदीव दौरा ख़त्म करने पर कहा, "मैं राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू और मालदीव के लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूँ."

उन्होंने कहा, "मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है. राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के साथ सार्थक बातचीत हुई. इससे भारत और मालदीव के रिश्ते और मज़बूत होंगे."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार व्यक्ति हैं और मालदीव समेत अन्य पड़ोसी मुल्कों के साथ मज़बूत रिश्ते बनाना चाहते हैं.

मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा है कि मालदीव दौरा ख़त्म करने के बाद अब वो तमिलनाडु जाने वाले हैं, जहां वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट