ताजा खबर

यह धान बिलकुल अलग दर्जे का पैदा होगा
23-Jul-2025 9:41 AM
यह धान बिलकुल अलग दर्जे का पैदा होगा

(छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क)

रायपुर, 23 जुलाई (छत्तीसगढ़)। कुर्सी का मोह कहीं भी छूटता नहीं है. अभी डेढ़ बरस पहले मंत्री बनीं छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने खेत में धान का रोपा लगा रही हैं, तो भी कुर्सी पर बैठी हैं। उन्होंने खुद ही यह तस्वीर छत्तीसगढ़ी की एक टिप्पणी के साथ अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। हो सकता है कि कुर्सी पर बैठकर लगाए गए रोपा से सत्ता के दर्जे का कुछ अलग किस्म का धान पैदा हो। यह तो फसल आने पर ही पता लगेगा।

"आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव।
ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन।

धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय।
छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ – येच हमर असली संस्कृति आय।
हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन।
जय जोहार
जय छत्तीसगढ़ महतारी।"


अन्य पोस्ट