ताजा खबर

जायसवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर दिए अहम निर्देश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जुलाई । गुणवत्ताहीन सर्जिकल हैंड ग्लब्स,और सर्जिकल ब्लेड समेत कई अन्य सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति और उपयोग पर लगाए जा रोक के कई आदेशों के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सीजीएमएससीएल (दवा निगम)की समीक्षा बैठक की। यह बैठक पृथक अध्यक्ष दीपक म्हस्के की नियुक्ति के बाद पहली भी थी।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य सेवाएं अमित कटारिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। निगम की एमडी प श्रीमती पद्मिनी भोई ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सीजीएमएससी की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए पारदर्शिता दिखाने के उद्देश्य से सीजीएमएससी की नई वेबसाइट को लॉन्च किया।
मंत्री ने कहा कि ब्रांडेड और गुणवत्ता वाली दवाइयों की खरीदी की जाए तथा दवाइयों की आपूर्ति सुचारु और समयबद्ध हो।
उन्होंने कहा कि सीजीएमएससी स्वास्थ्य विभाग का एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपक्रम है, जिसके माध्यम से प्रदेश के तीन करोड़ लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसीलिए इसके उपकरण और दवाइयों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माण कार्यों और खरीदी प्रक्रिया को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सीजीएमएससी स्वास्थ्य सेवाओं का अभिन्न हिस्सा है और इसके बिना विभाग का काम अधूरा है। उन्होंने कार्यों में प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से शामिल करने की बात कही जिससे कार्य की गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके।
बैठक के बाद अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने कहा कि यह तय किया गया है कि आगे और बेहतर तरीके से काम कैसे किया जाए।
बैठक में सीजीएमएससी के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।