ताजा खबर

नरेश चंद्र गुप्ता की रहस्यमय पोस्ट, आज कौन सी साज़िश होने वाली है?
23-Jul-2025 9:29 AM
नरेश चंद्र गुप्ता की रहस्यमय पोस्ट, आज कौन सी साज़िश होने वाली है?

रायपुर, 23 जुलाई (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मंत्री और उसके विधिक सलाहकार एडवोकेट नरेश चंद्र गुप्ता सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ लिखकर खलबली मचा रहे हैं कुछ हफ्ते पहले उन्होंने शराब घोटाले के मामले में लिखा था कि जिम्मेदार आबकारी अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।  यह भी लिखा था कि उनके पास पूरे सबूत हैं और वह सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं। 

अब बीती आधी रात 1:30 पर उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्टर डाला है- बगावत हमेशा ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं चालाक लोग तो चापलूसी और तलवे चटकार अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेते हैं। 

ऐसे एक पोस्टर के साथ उन्होंने अपनी टिप्पणी लिखी है कि कल द्वितीय प्रहर में अर्थात भोजन अवकाश उपरांत कोई बड़ा षड्यंत्र तो नहीं होने जा रहा है? भगवान षड्यंत्रकर्ताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें, या मां बगुलामुखी ऐसे व्यक्तियों को दंडित करें। 

अब उन्होंने आधी रात के बाद यह लिखा है और दोपहर भोजन के बाद उन्होंने किसी साजिश का इशारा किया है। देखना है कि ऐसी कौन सी साजिश हो रही है या खुद नरेश चंद्र गुप्ता कुछ और पोस्ट करने वाले हैं।


अन्य पोस्ट