ताजा खबर

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) यानी मतदाता सूची में सुधार बड़ा मुद्दा है.
पप्पू यादव ने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) 'वोट चुराने की साज़िश' है.
उन्होंने कहा, "एसआईआर...वोट चुराने की साज़िश है, उसको नहीं चलने दिया जाएगा. बिहार और बिहारी पर जो हमले हुए हैं, गरीबी और गरीब पर जो हमले किए गए हैं, वो मुद्दा सबसे बड़ा है. जब तक सरकार इन मुद्दों को वापस नहीं ले लेती है, तब तक सदन नहीं चलेगा."
पप्पू यादव ने कहा कि एसआईआर के अलावा ऑपरेशन सिंदूर और टैरिफ़ भी अहम मुद्दे हैं.
वहीं बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "सभी विषयों को स्पीकर साहब (सदन में) उठाने का समय देते हैं. ऐसे में सदन को बाधित करना जनता की बहुमूल्य कमाई का अपव्यय है, इससे सदन का समय बर्बाद होता है. वे (विपक्ष) सवाल कर सकते हैं, सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद उनके पास कोई मुद्दा है नहीं." (bbc.com/hindi)