ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस मंगलवार को ईडी, और केन्द्र सरकार के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करेगी। इस दौरान दोपहर 12 से 2 बजे तक जगह-जगह चक्का जाम करने की तैयारी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, कि एम्बुलेंस, और स्कूल बसों को बंद से मुक्त रखा गया है।
कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी के ट्रेन और बसों को रोकने की तैयारी की है। आर्थिक नाकेबंदी केन्द्र सरकार, और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आयोजित की गई है। पार्टी ने सीमावर्ती इलाकों में गाडिय़ों को रोकने के रणनीति बनाई है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। इनमें रायपुर के डॉ शिव कुमार डहरिया, धमतरी धनेन्द्र साहू, बस्तर लखेश्वर बघेल, सरायपाली रामकुमार यादव, कोंडागांव -नारायणपुर मोहन मरकाम प्रभारी हैं। सभी नेताओं को राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और अन्य नेता चक्का जाम के दौरान प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।
आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में विधायकों और पूर्व विधायकों की बैठक हुई थी। बैठक में हर जिले में चक्काजाम करने का फैसला लिया गया है।
सफल नहीं होने देंगे-वन मंत्री
कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी से निपटने के लिए पुलिस, और प्रशासन ने तैयारी की है। वन मंत्री केदार कश्यप कह चुके हैं कि सरकार आर्थिक नाकेबंदी की कोशिशों को सफल नहीं होने देगी।
बताया गया कि सरकार ने आर्थिक नाकेबंदी पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
संसदीय कार्यमंत्री मंत्री ने कहा कि ईओडब्ल्यू-एसीबी हो, या ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। कश्यप ने दस्तावेज जारी किए, और बताया कि राजस्थान सरकार को आबंटित कोयला खदान के लिए खुद सीएम भूपेश बघेल ने वन स्वीकृत दी थी।