ताजा खबर

कल की पेशी से पहले ईडी का खुलासा, चैतन्य को मिले थे 16.70 करोड़
21-Jul-2025 5:00 PM
 कल की पेशी से पहले ईडी का खुलासा, चैतन्य को मिले थे 16.70 करोड़

ईडी का प्रेस नोट पढ़ें
'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 21 जुलाई ।
ईडी रायपुर, शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कल मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश करेगी। समझा जा रहा है कि ईडी रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह करेगी।
इससे पहले ईडी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि चैतन्य इस घोटाले में 16.70 करोड़ रुपए मिले थे। और उसने इसे रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किया था। यह रकम नगद में ही लिया था।

ईडी का प्रेस नोट पढ़ें
 


अन्य पोस्ट