ताजा खबर

बघेल पिता-पुत्र का पौराणिक किरदार
21-Jul-2025 7:28 PM
बघेल पिता-पुत्र का पौराणिक किरदार

AI PHOTO


भाजपा का डिजिटल मोर्चा
दिनेश आकुला
रायपुर, 21 जुलाई।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के बेटे चैतन्य बघेल की शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं।

जहां कांग्रेस ने इस कार्रवाई को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया है, वहीं बीजेपी ने एक नया डिजिटल मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया हैंडल ने अपने : (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दो एआई वीडियो पोस्ट किए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं।

एआई वीडियो में बाप-बेटे बन गए पौराणिक किरदार
इन वीडियो में भूपेश बघेल और चैतन्य को पौराणिक पात्रों के रूप में दिखाया गया है। एक वीडियो में चैतन्य अपने पिता पर शराब, कोयला और महादेव ऐप जैसे घोटालों का आरोप लगाता नजर आता है, तो वहीं भूपेश उसे ‘धोखेबाज’ कह रहे हैं। इस पूरे विजुअल को एक नाटकीय और व्यंग्यात्मक अंदाज में पेश किया गया है।

दूसरे वीडियो में भूपेश बघेल को सीधे-सीधे घोटाले से जोड़ा गया है। इन वीडियो में इमेज और वीडियो एआई टूल्स का प्रयोग कर राजनीतिक संदेश को रचनात्मक ढंग से पेश किया गया है। हालांकि, जब यह खबर लिखी जा रही थी, तब तक कांग्रेस और भूपेश बघेल की टीम ने इन वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस इस डिजिटल हमले का किस तरह जवाब देती है।

कांग्रेस का पलटवार, बघेल बोले- ‘ना डरूंगा, ना झुकूंगा’
रविवार को ईडी कार्यालय में अपने बेटे से मिलने के बाद भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने तीखे शब्दों में बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि यह सब उन्हें दबाने की साजिश है।

‘बीजेपी का पुराना एजेंडा है—कांग्रेस नेताओं को बदनाम करो,’ उन्होंने कहा। बघेल ने आगे जोड़ा, ‘गांधी परिवार को भी इसी तरह निशाना बनाया गया, लेकिन वो परिवार बलिदान देने वाला है। मैं भी डरने वाला नहीं हूं।’

22 जुलाई को चक्काजाम की चेतावनी
बघेल ने आरोप लगाया कि ‘राज्य की खदानें, पावर प्लांट, सीमेंट उद्योग सब अदानी को सौंपे जा रहे हैं।’  उन्होंने कहा कि जनता अब चुप नहीं रहेगी। इसी के तहत 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में चक्काजाम की घोषणा की गई है।

भूपेश बोले, ‘ये सिर्फ मेरे बेटे की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आवाज़ को कुचलने की कोशिश है। मगर हम झुकने वाले नहीं।’


अन्य पोस्ट