ताजा खबर

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कैसे डिकोड किया गया विमान का ब्लैक बॉक्स
13-Jul-2025 9:00 AM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कैसे डिकोड किया गया विमान का ब्लैक बॉक्स

-सौतिक बिस्वास

अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद से ही जांचकर्ताओं को विमान के एन्हैंस्ड एयरबॉर्न फ्लाइट रिकॉर्डर्स (ईएएफ़आर) यानी ब्लैक बॉक्स की तलाश थी.

ये डिवाइस फ्लाइट डेटा और कॉकपिट ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं, जिसमें पायलट के माइक, रेडियो कॉल और आसपास की कॉकपिट की आवाज़ें शामिल होती हैं.

विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट इस बारे में जानकारी देती है कि इन्हें कैसे बरामद किया गया और इनसे क्या पता चला.

एक रिकॉर्डर हादसे के एक दिन बाद, 13 जून को, एक इमारत की छत पर मिला था.

ये रिकॉर्डर हादसे के दौरान हुई टक्कर और गर्मी के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके तार निकल गए थे और कनेक्टर जले हुए थे.

दूसरा रिकॉर्डर तीन दिन बाद, एक दूसरी इमारत के पास से मिला था, जो अपने इक्विप्मेंट शेल्फ़ से जुड़ा हुआ था.

दोनों रिकॉर्डर 24 जून को दिल्ली स्थित एयर एक्सिडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) लैब भेजे गए.

जांचकर्ताओं ने इसका डेटा निकालने के लिए विमान के ईएएफ़आर यूनिट जैसा ही ईएएफ़आर यूनिट और अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के स्पेशल डाउनलोड केबलों का इस्तेमाल किया.

एएआईबी ने लगभग 49 घंटे का फ्लाइट डेटा निकाला, जिसमें क्रैश सहित छह फ्लाइट्स का डेटा शामिल है और अंतिम क्षणों के दौरान का दो घंटे का कॉकपिट ऑडियो निकाला गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट