ताजा खबर

ओडिशा के बालासोर स्थित फ़कीर मोहन कॉलेज की एक छात्रा के, एक अध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल से संज्ञान लेने की अपील की है.
नवीन पटनायक ने एक्स पर पोस्ट किया, "छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, टीचर की तरफ से उनसे बार-बार सेक्सुअल फे़वर की मांग की गई. प्रिंसिपल को लिखे एक पत्र में छात्रा ने कहा था कि उन्होंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बचा लिया गया था."
"कई महीनों तक वो डर और पीड़ा में रहीं, फिर एक जुलाई को उन्होंने परेशान हो कर मदद की गुहार लगाई और सोशल मीडिया पर कई बड़े अधिकारियों को टैग करते हुए अपनी परेशानी बताई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई."
नवीन पटनायक ने आगे लिखा, "ये घटना सच्चाई को सामने लाती है कि उन्हें न्याय नहीं मिला. उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री से बार-बार गुहार लगाई."
"हमारे उच्च शिक्षा के फ्रेमवर्क में गवर्नर सरकारी यूनिवर्सिटीज़ के चांसलर होते हैं, वो एफ़एम कॉलेज के भी चांसलर हैं. मैं गवर्नर से अपील करता हूं कि वो इस मामले में संज्ञान लें और हस्तक्षेप करें ताकि छात्रा को न्याय मिल सके."
छात्रा अभी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से इससे पहले कहा था कि छात्रा की हालत नाजु़क हैं और ज़रूरत पड़ी तो छात्रा को दिल्ली एम्स के लिए एयर लिफ़्ट भी कराया जा सकता है.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)