ताजा खबर

एमपी की शराब का चौथा तस्कर भी गिरफ्तार
13-Jul-2025 8:07 PM
 एमपी की शराब का चौथा तस्कर भी गिरफ्तार

रायपुर, 13 जुलाई। मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन में फरार  तीसरे आरोपी शिवशंकर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। इसके तीन  साथी पहले पकड़े जा चुके थे। इनसे 20 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब ‌और क्रेटा वाहन सीजी/04/एनएल/6526 तथा स्वीफ्ट डिजायर सीजी/04/पीटी/7788 तथा 05 मोबाईल फोन जब्त किए गए थे। इन्हें चंदनीडीह ओव्हरब्रिज पर शराब लाते पकड़ा था । 


अन्य पोस्ट