ताजा खबर

ओडिशा के बालासोर स्थित फ़कीर मोहन कॉलेज की एक छात्रा के, एक टीचर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है.
फ़िलहाल छात्रा अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मामले पर मीडिया से बात की.
सीएम माझी ने कहा, "भुवनेश्वर एम्स में छात्रा का इलाज हो रहा है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. एक मेडिकल टीम इलाज कर रही है. अगले 24 घंटे बहुत नाजु़क हैं. अगर ज़रूरत पड़ी तो छात्रा को दिल्ली एम्स के लिए एयर लिफ़्ट भी कराया जा सकता है."
सीएम माझी ने बताया कि उन्होंने छात्रा के परिवार और उसका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से बात की है.
उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. सीएम के मुताबिक़ मामले की जांच शुरू हो गई है, जो भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)