ताजा खबर

खाद-बीज की कमी पर काम रोको प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
13-Jul-2025 8:20 PM
खाद-बीज की कमी पर काम रोको प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

 कल से विधानसभा, विधायक दल की बैठक में रणनीति बनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले खाद-बीज की कमी के मसले पर कांग्रेस काम रोको प्रस्ताव लाएगी। सदन की कार्रवाई को लेकर रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार की गई।

बैठक आज दोपहर बाद राजीव भवन में हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रमुख रूप से मौजूद थे।

बैठक में विधायक गण भोलराम साहू, लालजीत सिंह राठिया, लखेश्वर बघेल यशोदा वर्मा, देवेन्द्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, दिलीप लहरिया, उत्तरी गणपत जांगडे़, शेषराज हरबंश, अटल श्रीवास्तव, ब्यास कश्यप, राघवेन्द्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, संदीप साहू, ओंकार साहू, इंद्र साव, हर्शिता स्वमी बघेल, पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, कांग्रेस विधायक दल सचिव अमित पांडे, पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, पीसीसी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी उपस्थित थे।

बैठक में विधायकों ने अपने विचार रखे। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में डॉ महंत ने कहा कि पार्टी के विधायकों को सुनने के लिए बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बहुत कम अवधि के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक आक्रमक रहेंगे। अनाचार, दुराचार जो हो रहा है। अलग-अलग वर्गों के खिलाफ उसे लेकर आवाज उठाएंगे। खाद-बीज की कमी को लेकर कल पहले दिन ही विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाएगा।

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रेत के खनन में जो गोली चले हैं उसका मुद्दा भी आने वाले वक्त में उठाएंगे। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण लाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि युक्तियुक्तकरण का मुद्दा, शराब दुकानें खोलने का मुद्दा कांग्रेस उठाएगी। बिजली की दरों में बढ़ोतरी का विरोध किया जाएगा। पूरी शक्ति के साथ विधायक दल उतरेगा।

बैठक में विधायक गण भोलराम साहू, लालजीत सिंह राठिया, लखेश्वर बघेल यशोदा वर्मा, देवेन्द्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, दिलीप लहरिया, उत्तरी गणपत जांगडे़, शेषराज हरबंश, अटल श्रीवास्तव, ब्यास कश्यप, राघवेन्द्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, संदीप साहू, ओंकार साहू, इंद्र साव, हर्शिता स्वमी बघेल, पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, कांग्रेस विधायक दल सचिव अमित पांडे, पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, पीसीसी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट