ताजा खबर

राहुल ने आदिवासी विधायकों को दिल्ली बुलाया, बैज भी गए
13-Jul-2025 8:34 PM
राहुल ने आदिवासी विधायकों को दिल्ली बुलाया, बैज भी गए

 एआईसीसी में कल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एआईसीसी में महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़ के पार्टी के आदिवासी विधायकों की बैठक रखी है। बैठक में शिरकत करने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। मगर सदन में पहले दिन पार्टी के आदिवासी विधायक लखेश्वर बघेल,इंदरशाह मंडावी, फूल सिंह राठिया, और अन्य विधायक नहीं रहेंगे। ये सभी विधायक दिल्ली पहुंच रहे हैं।

राहुल गांधी विधायकों के साथ आदिवासियों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रदेश के आदिवासी इलाकों में वृक्षों की कटाई के मसले पर राजनीति गरमाई हुई है। राहुल गांधी महाराष्ट्र के विधायकों के साथ भी चर्चा करेंगे।

बताया गया कि आदिवासी विधायकों से चर्चा के बाद पार्टी तमाम विषयों पर संसद में मामला उठाने की रणनीति बनाएगी।


अन्य पोस्ट