ताजा खबर

'मराठी में बोलूं या हिंदी में', पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम से फ़ोन कॉल पर और क्या कहा
13-Jul-2025 9:20 PM
'मराठी में बोलूं या हिंदी में', पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम से फ़ोन कॉल पर और क्या कहा

राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल देवराज निकम ने खुशी जताई है.

उज्ज्वल देवराज निकम ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कल फोन किया और पूछा कि मराठी में बोलूं या हिंदी में. मैंने उनसे कहा कि आप तो दोनों भाषा अच्छी तरह से जानते हैं. पीएम मोदी ने मुझसे पहले मराठी में बात की और मुझे बताया कि राष्ट्रपति आपको ज़िम्मेदारी देनी चाहती हैं.'

निकम ने बताया कि 'राज्यसभा के लिए मनोनीत होने की जानकारी मिलने पर मैंने इस पर हां कर दिया.'

निकम ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का धन्यवाद किया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट