ताजा खबर

नाबालिग की मांग में सिंदूर लगा जबरिया शादी और शोषण करने वाले दो गिरफ्तार
13-Jul-2025 8:10 PM
नाबालिग  की मांग में सिंदूर लगा जबरिया शादी और शोषण करने वाले दो गिरफ्तार

जान लेने एयरगन भी चलाया 

रायपुर, 13 जुलाई। एक साल पहले पहले नाबालिग बालिका की मांग में सिंदूर लगा जबरिया शादी के बाद से शारीरिक शोषण करने वाले  दो  लोगों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने उसकी हत्या के  प्रयास में एयर गन से गोली चलाकर चोट भी पहुंचाया। इनके विरुद्ध धारा 363, 366, 376(2)एन, 323, 506, 34, भादवि 6, 17, 19 पाॅक्सो एक्ट के अपराध  दर्ज किए गए हैं। 

लड़की की मां ने तीन दिन पहले 10 जुलाई को टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक उसकी नाबालिग बेटी को पिछले साल 22 अप्रैल 24 की शाम  05ः30 बजे किशोर गाईन अपने साथियों के साथ सफेद कार से आकर  बालिका को बहला फुसला कर कार में बैठाकर अपहरण कर ले गये। और जबरदस्ती माथे पर सिंदूर लगाकर शादी कर लेने की बात कहते हुए बालिका के साथ लगातार  05 म‌ई24 तक शारीरिक शोषण करते रहे ‌। और उन्हे जान से मार देने की धमकी देते हुए एयर गन सेे बालिका के उपर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास भी  किया।  इस रिपोर्ट पर पुलिस ने उनके छिपने के ठिकानों की तलाश कर रही थी। पिछले दिनों मिली जानकारी पर पुलिस टीम अंबिकापुर भेज कर  आरोपियों को पकडकर ला‌ई‌  । कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पूरा मामला  स्वीकार किा। इन्हें  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी - 01. किशोर गाईन पिता कन्हाई गाईन उम्र 29 साल साकिन ग्राम व पोस्ट सकालों काली मंदिर के पास थाना गांधी नगर जिला सरगुजा

02. विक्की उर्फ समर विश्वास पिता बादल विश्वास उम्र 32 साल साकिन ग्राव व पोस्ट सकालो काली मंदिर के पास थाना गांधी नगर जिला सरगुजा


अन्य पोस्ट