ताजा खबर

'मेरा परिवार विमान पर सवार नहीं था, फिर भी हमने उन्हें खो दिया'- अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्ट पर बोले पीड़ित
13-Jul-2025 8:58 AM
'मेरा परिवार विमान पर सवार नहीं था, फिर भी हमने उन्हें खो दिया'- अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्ट पर बोले पीड़ित

-तेजस वैद्य

अहमदाबाद विमान हादसे में सिर्फ़ यात्रियों की ही मौत नहीं हुई थी, बल्कि ज़मीन पर मौजूद 19 लोगों की भी मौत हुई, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

नरेशसिंह ठाकोर ने इस हादसे में अपनी दो साल की बेटी और अपनी सास सरलाबेन ठाकोर को खो दिया.

12 जून को, हर दिन की तरह, सरलाबेन बीजे मेडिकल कॉलेज में खाना पहुंचाने गई थीं, जब विमान हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय बच्ची भी उनके साथ थी.

नरेशसिंह ठाकोर कहते हैं, "हमने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया, जबकि वे विमान पर सवार भी नहीं थे."

विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर वे कहते हैं, "मैं रिपोर्ट पर कैसे कुछ कह सकता हूं? हमें इसकी कोई समझ नहीं है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट