ताजा खबर

चिराग पासवान को मिली धमकी, तेजस्वी यादव क्या बोले
13-Jul-2025 8:56 AM
चिराग पासवान को मिली धमकी, तेजस्वी यादव क्या बोले

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम यूज़र से जान से मारने की धमकी मिली है.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की ओर से पटना के साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

पार्टी ने पोस्ट किया, "चिराग पासवान को आरजेडी समर्थक और असामाजिक तत्वों की तरफ से बम से उड़ाने की धमकी देना न केवल निंदनीय है. ये राजद के 90 के दशक की मानसिकता को दर्शाता है."

लोक जनशक्ति पार्टी ने भारत सरकार और बिहार सरकार से इस मामले में अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही, चिराग पासवान को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

वहीं चिराग पासवान ने बिहार की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, "बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की ज़िम्मेदारी क्या है?"

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से जब चिराग पासवान को मिली धमकी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "जा कर प्रधानमंत्री से बोलें कि जंगल राज आ गया है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट