ताजा खबर

जांजगीर-चांपाः तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम
13-Jul-2025 8:41 AM
जांजगीर-चांपाः तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के भैंसतरा गांव में नहाने के दौरान चार छोटे बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक साथ चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चों में पुष्पांजली श्रीवास (8), उसका छोटा भाई तुषार श्रीवास (5), ख्याति केंवट (6) और अंबिका यादव (6) शामिल हैं। ये चारों बच्चे अलग-अलग तीन परिवारों से थे। पुष्पांजली और तुषार सगे भाई-बहन थे। शनिवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच चारों बच्चे स्कूल से घर लौटे। घर में अपना बैग और किताबें रखी और खेलते-खेलते तालाब की तरफ निकल गए। तालाब गांव से ज्यादा दूर नहीं है और बच्चों का वहां नहाना आम बात थी। गर्मी के दिनों में बच्चे अक्सर स्कूल से लौटकर तालाब में नहाने जाते थे।  पुलिस और गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे तालाब में नहाने उतरे, वैसे ही धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए। किसी को भनक तक नहीं लगी। गांव के पास होने के बावजूद कोई वहां मौजूद नहीं था। बच्चों ने शोर भी मचाया होगा पर दूर होने से किसी को पता नहीं चला और चारों की डूबने से मौत हो गई।

जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई। परिजन बच्चों की तलाश में निकले तो तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल रखे देख अनहोनी की आशंका हुई। गांव वालों ने तालाब में तलाश शुरू की। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद सभी को पानी से बाहर निकाला गया।

चारों बच्चों को परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में बलौदा के सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। एक साथ चार अर्थियां उठने की खबर ने पूरे गांव को झकझोर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चों की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट