ताजा खबर

इंस्टाग्राम इंफ़्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ़्तार किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल सरकार से उसे जल्द रिहा करने की अपील की है.
कंगना रनौत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "क़ानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को भी परेशान करना सही नहीं है."
बीजेपी सांसद ने कहा, "अगर किसी ने अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर माफ़ी मांग ली है और पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन किसी को जेल में डाल देना, उसको जेल में रखना, उसको सताना, उसका पूरा करियर, कैरेक्टर ख़राब कर देना ये बहुत ही गलत है."
उन्होंने कहा, "किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं बंगाल सरकार से मांग करती हूं कि इसको (पश्चिम बंगाल को) नॉर्थ कोरिया मत बनाइए. यहां पर सभी के संवैधानिक अधिकार हैं."
"आज कल के बच्चे ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं ममता जी से ये विनती करती हूं कि उसे जल्द ही रिहा किया जाए."
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मुद्दे पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ़्तार कर लिया है.
कोलकाता के गार्डनरीच थाने की पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी को बताया कि "शर्मिष्ठा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था, इसी दौरान उन्होंने एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी." (bbc.com/hindi)