ताजा खबर

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 21 अगस्त तक चलेगा. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया.
अपने संबोधन को एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मैं कामना करता हूं कि संसद का मानसून सत्र सार्थक हो और इसमें समृद्ध चर्चाएं हों, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाएं."
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भारत की सैन्य शक्ति का ज़िक्र करते हुए कहा, "पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य का रूप देखा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे 100 प्रतिशत पूरा किया."
पीएम मोदी ने कहा, "इस मानसून सत्र में देश की प्रगति को बल देने वाले अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं, सदन विस्तृत चर्चा करके उन्हें पारित करेगा. सभी सांसदों को उत्तम डिबेट चलाने के लिए शुभकामनाएं."
वहीं विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी मानसून सत्र में हिस्सा लें और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड की टिप्पणियों पर चर्चा करें.(bbc.com/hindi)