ताजा खबर

संसद का मानसून सत्र पहलगाम हमले और एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ.
लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही विपक्ष ने नारेबाज़ी शुरू कर दी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के सदस्यों से कहा कि प्रश्नकाल के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी. हालांकि, विपक्ष की नारेबाज़ी जारी रही.
ओम बिरला ने कहा, "सरकार हर मुद्दे पर जवाब देना चाहती है. सदन चलना चाहिए. आप यहां नारे लगाने नहीं आए हैं. सदन नियमों और प्रक्रियाओं से चलता है. नियमों के अनुसार उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा होगी."
इसके बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.
बता दें कि विपक्ष की मांग है कि सदन में पहले पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए जा रहे दावों पर चर्चा हो.(bbc.com/hindi)