ताजा खबर

बिल्हा को मिला नया सिविल कोर्ट भवन, चीफ जस्टिस बोले – मजबूत ढांचा, असरदार न्याय व्यवस्था की नींव
21-Jul-2025 11:53 AM
बिल्हा को मिला नया सिविल कोर्ट भवन, चीफ जस्टिस बोले – मजबूत ढांचा, असरदार न्याय व्यवस्था की नींव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने रविवार को जिले के बिल्हा तहसील में नवनिर्मित सिविल कोर्ट भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मजबूत न्यायिक ढांचा ही एक असरदार न्याय व्यवस्था की नींव होता है। उन्होंने बताया कि राज्य के हर जिले में आधुनिक और सुसज्जित न्यायिक ढांचा तैयार करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है।

कार्यक्रम में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी (पोर्टफोलियो जज, जिला बिलासपुर), न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास, न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्य न्यायाधीश ने अपने भाषण में कहा कि बिल्हा जैसे इलाकों में न्यायिक भवन का निर्माण, न सिर्फ लोगों को न्याय के करीब लाएगा, बल्कि वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी देगा। उन्होंने नए कोर्ट भवन की साफ-सफाई, हरियाली और आधुनिक सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह भवन प्रदेश के अन्य जिलों के लिए उदाहरण बनेगा।

नए कोर्ट भवन में डिजिटल कोर्ट, वकीलों के लिए आधुनिक चैंबर्स, प्रतीक्षालय, बाल देखभाल कक्ष, अस्पताल, एटीएम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जस्टिस सिन्हा ने कहा कि न्यायालयों में मूलभूत सुविधाएं देना सर्वोच्च न्यायालय की प्राथमिकता है और इसी सोच को लेकर छत्तीसगढ़ में न्यायिक ढांचे के विकास को गति दी जा रही है। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से कहा कि इस आधुनिक भवन और तकनीक का उपयोग कर लोगों को जल्दी और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य है।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के स्वागत भाषण से हुई और समापन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके बाद परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर हाईकोर्ट के महाधिवक्ता, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री के अधिकारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी, पीडब्ल्यूडी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रोटोकॉल अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी व आम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट