ताजा खबर

रजक युवा गाडगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी और स्वरोजगार के मौके तैयार कर रही है। अब तक डेढ़ साल में लगभग 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, और 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री साय रविवार को बिलासपुर के सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय रजक युवा गाडगे सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने सम्मेलन में रजक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों को शॉल और फल भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने संत गाडगे महाराज की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे युवा अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग के लिए योजनाएं चला रही है।
उन्होंने रजक समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज हर गांव में सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इनके पारंपरिक कार्य को मजबूती देने के लिए सरकार ने रजककार विकास बोर्ड का गठन किया है, जिसके ज़रिए उन्हें किफायती दरों पर ऋण सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर माह ₹1000 मिल रहा है। धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर पर की जा रही है। तेन्दूपत्ता की खरीदी ₹5500 प्रति बोरे की दर से हो रही है। साथ ही नई उद्योग नीति से अब तक 6.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के योगदान को भी याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने की और संचालन लोकगायिका रजनी रजक ने किया। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।