ताजा खबर

कांग्रेस की मति हो गई है भ्रष्ट, इसलिए झूठे आरोपों कासहारा ले रही- सीएम साय
21-Jul-2025 11:51 AM
कांग्रेस की मति हो गई है भ्रष्ट, इसलिए झूठे आरोपों कासहारा ले रही- सीएम साय

ईडी की कार्रवाई के विरोध और सीबीआई जांच की मांग पर दी प्रतिक्रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की मति पूरी तरह से भ्रष्ट हो गई है। पिछले डेढ़-दो साल से चुनाव में हार मिल रही है, इसलिए अब वे बेबुनियाद आरोपों पर उतर आए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का मामला है, और जांच सबूतों के आधार पर हो रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब झूठ का सहारा ले रही है। जब उनकी सरकार थी, तब वे खुद सीबीआई जैसी एजेंसियों को राज्य में जांच नहीं करने देते थे। अगर उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों को रोका नहीं होता, तो यह कार्रवाई पहले ही हो जाती। विधानसभा, लोकसभा और उसके बाद पंचायती राज चुनाव हारने के बाद कांग्रेस मति भ्रम का शिकार हो गई है।

सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताया और कहा कि अब उनके पास कहने को कुछ बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के पास न तर्क है, न सच्चाई। इसलिए झूठे आरोपों से लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर जनता सब जानती है।


अन्य पोस्ट