ताजा खबर

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
23-Mar-2025 10:14 AM
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश के 'केशव मौर्य को यूपी की कमान संभालनी चाहिए' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है.

डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कहा, "उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं और वही आगे रहेंगे."

दरअसल, शनिवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने एक बयान दिया था.

श्याम प्रकाश ने कहा, "केशव प्रसाद मौर्य सिर्फ़ मौर्य समाज के नेता ही नहीं हैं, बल्कि प्रदेश और देश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं."

उन्होंने कहा, "हम तो चाहते हैं कि बाबा दिल्ली चले जाए और केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें और एक दिन ये ज़रूर आएगा."

श्याम प्रकाश हरदोई ज़िले की गोपामऊ सीट से बीजेपी के विधायक हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट