ताजा खबर

64 माओवादियों का तेलंगाना के कोत्तगुडेम पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण
15-Mar-2025 2:08 PM
64 माओवादियों का तेलंगाना के कोत्तगुडेम पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च ।  छत्तीसगढ़ में सक्रिय  64 माओवादियों ने आज तेलंगाना के कोत्तगुडेम पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया। दो दिन पहले  छत्तीसगढ़ में नक्सल समर्पण नीति मंजूर करने के बाद, पड़ोसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में समर्पण  किया है। इनमें 16 महिला नक्सली हैं।


अन्य पोस्ट