ताजा खबर

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में ट्रैप कमरे में शावक संग दो तेंदुए की तस्वीर कैद
13-Mar-2025 4:49 PM
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में ट्रैप कमरे में शावक संग दो तेंदुए की तस्वीर कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 मैनपुर, 13 मार्च।  हाल ही में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में तेंदुए के शावक के साथ दो तेंदुए की तस्वीर ट्रैप कमरे में कैद हुई। इसकी तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने उपलब्ध कराई है।

माना जा रहा है कि सीतानदी टाइगर रिजर्व में पहले की अपेक्षा तेंदुओं की संख्या बढ़ गई है और आए दिन  इनके प्रमाण भी किसी न किसी तरह से मिल रहे हैं।

गर्मी का मौसम होने के कारण अब अन्य प्राणी भी बड़े ही आसानी से यहां देखे जा रहे हैं। विभागीय अमला पूरी तरह सतर्क है और लगातार जंगल में गश्त करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है।


अन्य पोस्ट