ताजा खबर
मनोज नमन की बल्लेबाजी से मिली जीत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी । नवा रायपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन हो गया।फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वन विभाग की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के पर 143 रन बनाए। इसमें मनोज ने 63 रन तथा नमन ने 26 रन की पारी खेली। आरडीए-11 की ओर से राजेंद्र ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरडीए-11 की टीम मात्र 37 रन पर सिमट गई। वन विभाग की ओर से मनोज ने 5 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं यशवंत ने 7 रन देकर 3 विकेट झटके। शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवीन मार्कण्डेय (पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री) ने आयोजन की सराहना की।उन्होंने आगामी आयोजन में अन्य खेलों को भी शामिल करने का सुझाव दिया।
अपने स्वागत भाषण में संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में कार्यरत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस गरिमामय आयोजन में संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं सह-संयोजक जय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता प्रभारी संतोष कुमार वर्मा सहित देवाशीष दास, सुनील उपाध्याय, लोकेश वर्मा, महेंद्र साहू, आकाश त्रिपाठी, अमित शर्मा, गालव चंद्राकर, सुरेश ढीढी, जगदीप बजाज, अमित चंद्राकर, विष्णु पाटेकर, राघव, रमन साहू एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


