ताजा खबर

ट्रक -कार में भिड़ंत, डॉक्टर की मौत
27-Jan-2026 2:44 PM
ट्रक -कार में भिड़ंत, डॉक्टर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी।
कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम गारका के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक ट्रक और कार के बीच सडक़ दुर्घटना हुई। इस हादसे मेंडॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुई। कार चला रहे व्यक्ति की पहचान चिकित्सक राजीव भगत के रूप में की गई है। वे लैलूंगा से सुकमा जिले के छिंदगढ़ की ओर जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा परिजनों को सूचना दी गई।

केशकाल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना देर रात हुई, जब सडक़ पर दृश्यता कम थी। मामले की जांच की जा रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।
डॉ. राजीव भगत के निधन की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन और परिचित केशकाल पहुंचे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है और मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट