ताजा खबर
लोक कलाकारों के लिए छत्तीसगढ़ कलाकार पंजीयन भुगतान नियम में बड़ा बदलाव
06-Nov-2024 8:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 नवम्बर। राज्योत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित तथा लोक संस्कृति का देश विदेश में प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से बनाए गए ‘‘छत्तीसगढ़ कलाकार पंजीयन भुगतान नियम 2021’’ के संबंध में कला, संगीत, नृत्य, नाट्य एवं गायन के क्षेत्र में राज्य अलंकरण प्राप्त कलाकारों के लिए एक विशिष्ट ग्रेड ‘ए1’ निर्धारित करने की घोषणा की।साथ ही समस्त ‘‘ए’’ श्रेणी के कलाकारों की अधिकतम कार्यक्रम स्वीकृति सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 किया जाता है तथा ‘‘बी’’ श्रेणी कलाकारों की अधिकतम सीमा 12 को बढ़ाकर 24 करने की घोषणा की। साथ ही ग्रेड निर्धारण समिति की प्रत्येक बैठक में अधिकतम 3 प्रतिष्ठित कला विशेषज्ञों को अशासकीय सदस्य के रूप में सम्मिलित करने की घोषणा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे