ताजा खबर

कोलंबो, 15 सितंबर । कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को यहां ‘सुपर फोर’ के अंतिम मैच में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये।
भारतीय टीम पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा।
बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद ने 44 और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किये। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।
ऑलराउंडर जडेजा एक विकेट लेते ही वनडे में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए।
बांग्लादेश : तंजिद हसन बो शार्दुल ठाकुर 13 लिटन दास बो मोहम्मद शमी 00 अनामुल हक का राहुल बो शार्दुल ठाकुर 04 शाकिब अल हसन बो शार्दुल ठाकुर 80 मेहदी हसन मिराज का रोहित शर्मा बो पटेल 13 तौहिद हृदय का तिलक वर्मा बो मोहम्मद शमी 54 शमीम हुसैन पगबाधा बो जडेजा 01 नासुम अहमद बो प्रसिद्ध कृष्णा 44 मेहदी हसन नाबाद 29 तंजिम हसन साकिब नाबाद 14 अतिरिक्त : 13 कुल योग : 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन विकेट पतन : 1-13, 2-15, 3-28, 4-59, 5-160, 6-161, 7-193, 8-238 गेंदबाजी : मोहम्मद शमी 8-1-32-2 शार्दुल ठाकुर 10-0-65-3 प्रसिद्ध कृष्णा 9-0-43-1 अक्षर पटेल 9-0-47-1 तिलक वर्मा 4-0-21-0 रविंद्र जडेजा 10-1-53-1 जारी
(भाषा)