ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च। आज एक लाख के ईनामी नक्सल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह रेंज कमेटी अध्यक्ष (रावघाट एरिया कमेटी) के रूप में कई नक्सल घटनाओं में शामिल था।
बुधवार को पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा के नेतृत्व में थाना व डीआरजी बल माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सली गश्त सर्चिंग पर ग्राम मरकानार, केसोकोड़ी मिर्चीपारा, नयापारा की ओर आगे बढ़ रहे थे। आरोपी माओवादी गणेशराम कडिय़ाम (45 वर्ष) नयापारा केसोकोड़ी थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर, पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा तथा थाने के अपराधों में जारी स्थायी वारंट के अपराध के संबंध में तथा विभिन्न माओवादी घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त आरोपी द्वारा माओवादी संगठन में रेंज कमेटी अध्यक्ष के रूप में 2008-09 से काम करना तथा थाने के विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल होकर अन्य माओवादी साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया। उक्त माओवादी हत्या, लूट, आगजनी, बलवा, जैसे गंभीर अपराधों को घटित किया है।
गणेश कडिय़ाम लगभग 10 वर्षों से कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय था तथा विभिन्न नक्सल घटनाओं में सम्मिलित रहा है तथा वर्ष 2015 में अपने नक्सल साथियों के साथ कोयलीबेड़ा पानीडोबीर मार्ग में सुरक्षा दे रहे जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए बम विस्फोट किया था, जिसमें पुलिस के 2 जवान शहीद हुये थे। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।