ताजा खबर
कांग्रेस में हलचल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी। बैकुंठपुर की कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव के पति अमितव कुमार घोष ने फेसबुक पर अपनी पत्नी से सक्रिय राजनीति से अलग होने की गुजारिश की है। घोष के पोस्ट से राजनीतिक हल्कों में हलचल मच गई है।
अंबिका कोरिया राजघराने के प्रमुख दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की भतीजी हैं। रामचंद्र सिंहदेव के निधन के बाद वो सक्रिय राजनीति में आई, और बैकुंठपुर से विधायक बनी हैं। मगर कोलकाता में रह रहे अंबिका के पति अमितव कुमार घोष को रास नहीं आ रहा है।
उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा कि मुझे भी कुछ कहना है...
घोष ने आगे पोस्ट किया श्रीमती अंबिका सिंहदेव विधायक और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव होने के साथ-साथ मेरी धर्मपत्नी भी है। हम एक-दूसरे को 51 साल से जानते हैं। हमारे दो बेटे भी हैं। आर्यमन जयघोष, और अनिरूद्ध घोष। आर्यमन की उम्र 21 साल, और अनिरूद्ध की 18 साल है।
अमितव कुमार घोष ने फेसबुक पोस्ट में आगे कहा कि आज मैं मेरी धर्मपत्नी और हमारे बच्चों की मां से अनुरोध करता हूं कि वो सक्रिय राजनीति छोड़ दे, या इस्तीफा दे दे।
मैं उनकी दोनों पीए भूपेन्द्र सिंह, और विनय जायसवाल से भी अनुरोध करूंगा कि आप दोनों इस काम में उनकी सहायता करें। पिछले पांच वर्ष से आप दोनों ही मेरी पत्नी के हर काम में साए की तरह साथ दिए हैं। एक आखिरी बार दे दीजिए। हम हमारे परिवार के और आप दोनों के हमेशा आभारी रहेंगे।