ताजा खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस से त्यागपत्र देने पर झारखंड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है. आरपीएन सिंह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे.
राजेश ठाकुर ने कहा कि ये दुखद है, लेकिन कई प्रभारी आते हैं, चले जाते हैं, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. राजेश ठाकुर ने कहा कि आरपीएन सिंह ने सोच समझकर ही ये फ़ैसला किया होगा. उन्होंने कहा- हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. हम यही रहेंगे और यहीं मरेंगे. हमारा मानना है कि उनका फ़ैसला ग़लत है.
झारखंड में कांग्रेस की एक विधायक अंबा प्रसाद ने तो ट्वीट पर आरपीएन सिंह पर आरोप लगाया है कि वे एक साल से अधिक समय से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने लिखा है कि इनके बीजेपी में जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी ख़ुश है.
पूर्व केंद्रीय आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्यागपत्र भेजा है. इस त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि वे तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे हैं. (bbc.com)


