ताजा खबर

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को मिली जमानत, कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पेशी
18-Nov-2025 2:41 PM
आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को मिली जमानत, कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पेशी

वीडियो वायरल होने पर हुई थी गिरफ्तारी, तनाव की आशंका में सुरक्षा बढ़ाई गई

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 18 नवंबर। सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में जेल में बंद कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को सोमवार को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई। शाम होते-होते जमानत आदेश जारी कर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

मालूम हो कि तखतपुर के टिकरीपारा में आयोजित कथा कार्यक्रम के दौरान महाराज ने सतनामी समाज को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद समाज के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की थी।

सोमवार को उनके अधिवक्ता ने जिला अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की। संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट लेकर पहुंची। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए उनकी रिहाई का आदेश जारी किया।

इससे पहले शनिवार को कथावाचक को कोर्ट लाए जाने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था। कोर्ट परिसर में आरोप लगाने वाले पक्ष ने नारेबाजी की तो समर्थकों ने भी जवाबी नारे लगाए। दोनों ओर से माहौल गर्माने लगा था। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से झूमाझटकी भी की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। इनमें से केवल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं।

 


अन्य पोस्ट