ताजा खबर

ट्रेन की चपेट में महिला समेत 16 बकरा-बकरी की मौत
18-Nov-2025 12:05 PM
ट्रेन की चपेट में महिला समेत 16 बकरा-बकरी की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भाटापारा, 18 नवंबर।  
बलौदाबाजार जिला के  बोरतरा फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला और 16 बकरा-बकरी की मौके पर मौत हो गई।
 बलौदाबाजार जिला के थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बोरतरा फाटक के पास कल एक चरवाहा महिला अपने बकरा बकरियों को चरा कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान पटरी पार करते ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसके साथ 16 बकरा-बकरी की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पंचनामा जांच में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट