ताजा खबर

नफ़रत भरे भाषण मामले में दो हिन्दू संगठन भी पहुँचे सुप्रीम कोर्ट
25-Jan-2022 2:48 PM
नफ़रत भरे भाषण मामले में दो हिन्दू संगठन भी पहुँचे सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत,FACEBOOK/ASHWINI UPADHYAY


हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर एक ख़बर लगाई है- नफ़रत भरे भाषण के मामले में दो हिन्दू संगठन भी पहुँचे सुप्रीम कोर्ट. जागरण की इस ख़बर के अनुसार, नफ़रत फैलाने वाले भाषणों के मामले में दो हिन्दू संगठनों ने शीर्ष अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.

हिन्दू संगठनों की ओर से हस्तक्षेप अर्ज़ी दाख़िल कर मामले में उन्हें भी पक्ष रखने की इजाज़त दिए जाने की मांग की गई है. इस अर्ज़ी में कथित रूप से हिन्दुओं और उनके देवी-देवताओं के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाले भाषणों की एसआईटी से जाँच कराने की मांग की गई है. एक अर्ज़ी हिन्दू फ़्रंट फ़ॉर जस्टिस और दूसरी हिन्दू सेना की तरफ़ से दी गई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट